मैं एक छोटी बच्ची हू,
माँ के गोद मे सोती हू
और लग जाए डर कभी
तो उसे लिपटके रोती हू
माँ के गोद मे सोती हू
और लग जाए डर कभी
तो उसे लिपटके रोती हू
जब वो अपने हाथोसे
आसू पोछके चुमती है
डर जाता है भाग कही
और, मैं फिरसे हसती हू
आसू पोछके चुमती है
डर जाता है भाग कही
और, मैं फिरसे हसती हू
माँ के हाथों मे जादू है
वो प्यार बटोरे फिरती है
दुनियामे सबसे निराली है
मा मुझको सबसे प्यारी है
वो प्यार बटोरे फिरती है
दुनियामे सबसे निराली है
मा मुझको सबसे प्यारी है
(भाचीसाठी लिहिलेली बालकविता)
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा