हर शक्स मे तेरा
चेहरा नजर आता है
बंद आखो मे तेरा
सपना झलक जाता है
मेघा बरसे तो वो
तेरा पयाम लाता है
पलक से उतरके फिर
दिलमे समा जाता है
हर शक्स मे तेरा
चेहरा नजर आता है
खयाल आता है तो
मन बिखर जाता है
सिमट लू मन को मै
तो वो धोखा दे जाता है
हर शक्स मे तेरा
चेहरा नजर आता है
बावरा मन मेरा जो
बात ये ना समझा है
जख्म ये ना दिखे पर
घाव उसका गहरा है
हर शक्स मे तेरा
चेहरा नजर आता है
जख्म मेरा और भी
गहरा होता जाता है
खयाल तेरा ना उसे
भरने देता है
हर शक्स मे तेरा
चेहरा नजर आता है
न करु याद तुझे तो
बाकी कुछ न रह्ता है
साँस रोकलु तो भी
सारा आलम यु मेहेक जाता है
हर शक्स मे तेरा
चेहरा नजर आता है
(This is my first try in Hindi)
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा